बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा किए जा रहे बेतहाशा अपराध के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज इंडिया गठबंधन द्वारा बस स्टैंड अररिया से चांदनी चौक अररिया तक विशाल प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया

Anmol24News-Araiya बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा किए जा रहे बेतहाशा अपराध के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज इंडिया गठबंधन द्वारा बस स्टैंड अररिया से चांदनी चौक अररिया तक विशाल प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया तदुपरांत राजद जिला अध्यक्ष श्री मनीष यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अररिया जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर बिहार के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा ,राज्य में जिस तरह से हत्या ,बलात्कार ,खुलेआम अपहरण और फिरौती की वसूली हो रही इसे देखकर लगता है मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो चुका है अपराधियों गुंडे बदमाशों पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं बच गया है और राज्य जंगलराज के दौर से गुजर रहा , सड़क पर तो सड़क पर आवाम अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है इससे आम जनमानस में डर का माहौल है पर एनडीए सरकार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं कर रही बल्कि मुकदर्शक बनी देख रही है | इंडिया गठबंधन इसकी घोर निंदा करता है और राज्यपाल महोदय से निवेदन करते हैं कि राज्य के ध्वस्त प्रशासनिक व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए उचित कदम उठाएं ताकि राज्य की जनता भयमुक्त जीवन जी सकें| 

प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से जो की है के माननीय विधायक श्री शाहनवाज आलम जी कांग्रेस नेता ओवैस यासीन जी, कामरेड कैप्टन एस आर झा जी, कामरेड रामविलास यादव जी, कामरेड राम विनोद राय जी, वीआईपी के जिला अध्यक्ष श्यामानंद मुखिया जी, राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास जी, हाजी सरवर आलम जी,आयुष अग्रवाल जी, अविनाश आनंद जी, अरुण यादव जी,विजय सिंह यादव जी, सुनील कुमार सिंह यादव जी, कामरेड नौशाद आलम जी, मो वशीर जी, जगदीश झा गुड्डू, रामनारायण विश्वास जी, कमाले हक जी, सुशील कुमार विश्वास जी, संतोष कुमार यादव जी,राशिद रुमी जी,मो नसीम जी , धनंजय यादव जी, हेम नारायण यादव जी, मो अजहरुद्दीन जी, शशि भूषण झा जी, तपन तिवारी जी, विपीन गुप्ता जी, सतीश कुमार जी, मेदनी कृष्णा जी, महानंद विभू जी , विवेक यादव जी सहित सैकड़ों की तादाद में इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

प्रशांत किशोर का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में बीजेपी नेतृत्वविहीन है, गांवों में 10 फीसदी लोग भी बिहार बीजेपी अध्यक्ष को नहीं पहचानते, ऐसे लोगों के सहारे बीजेपी बिहार कैसे जीत सकती है