Anmol24news-पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज आरक्षण को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव और पूरे लालू प्रसाद को घेरते हुए कहा कि लालू परिवार जब तक सत्ता में रही इन्हें आरक्षण की याद नहीं आयी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कभी एक भी आरक्षण यह परिवार सत्ता में रहते दिलवाया है। यह सिर्फ दूसरे के बांसुरी पर ताल दे रहे हैं। राजद आरक्षण के नाम पर जातियों को बांटने का काम करता रहा है ।
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है, उसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि किस पार्टी को कहां से लड़ना है यह करीब तय है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार को आरक्षण के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षण का मुद्दा बिहार में आया है और उसे अमलीजामा पहनाने की चिंता भी नीतीश कुमार का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार आरक्षण के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय सितंबर में सुनवाई करेगा, लेकिन इस पर भी अफवाह उड़ा दिया गया कि कोर्ट रिजेक्ट कर दिया।
राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई काम नहीं है कुछ तो करेंगे।
राहुल गांधी के ईडी के डर से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि देश में जो भी गलत करेगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि उसे जेल जाना होगा। कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। राहुल गांधी को खुद मूल्यांकन करना चाहिए।