Anmol24news-अररिया जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया, श्री अमित रंजन द्वारा आज संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं अररिया आरएस स्थित विभिन्न पूजा स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी पूजा समितियों को भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी तथा पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकासी द्वार की समुचित व्यवस्था करने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, वरीय उपसमाहर्ता अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।