नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को बैठक, अरुण गोयल के इस्तीफे से बदले समीकरण-

Anmol24News:नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी. जबकि कल सुबह 10.15 बजे चुनाव आयोग की लोकसभा के ऑब्जर्वर के साथ बैठक होगी.

चुनाव तैयारियों पर चुनाव आयोग लोकसभा के ऑब्जर्वर को दिशा निर्देशित करेगा. गौरतलब है कि कल चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रपति ने उसे मंजूर कर लिया.

बताया जाता है कि अपने 35 साल के कार्यकाल में अरुण गोयल की 40 पोस्टिंग हुई थी. वह कहीं भी एक जगह ज्यादा नहीं टिकते थे. इसी तरह अरुण गोयल ने चुनाव आयोग में भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया.पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान ऐसे अधिकारी के तौर पर जाने जाते रहे को एक जगह पर लंबे समय तक नहीं रहे. 1987 से लेकर 1922 में चुनाव आयुक्त बनने तक अपने 35 साल के कार्यकाल में अरुण गोयल की अलग-अलग विभागों और पदों पर 40 पोस्टिंग हुई.

अरुण गोयल की ईआर शीट यानी Executive Order है. जिसके मुताबिक 35 साल में 40 पोस्टिंग के दौरान कई जगह उनके बहुत छोटे-छोटे कार्यकाल रहे. 40 में महज 5 से 6 बार ऐसे मौके रहे हैं, जहां उन्होंने 2 साल से से अधिक वक्त का कार्यकाल पूरा किया और बाकी ज्यादा मौके पर दो साल से कम पद पर रहे.

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ