एंटी पेपर लीक कानून युवाओं के भविष्य को सुरक्षा कवच प्रदान करेगा: उमेश सिंह कुशवाहा

Anmol24news-पटना, 24 जुलाई 2024 बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर परीक्षाओं में धांधली को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा एंटी पेपर लीक कानून को स्वागतयोग्य कदम करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानुन मेहनतकश युवाओं के भविष्य को सुरक्षा कवच प्रदान करेगा और परीक्षाओं में भी पारदर्शिता आएगी। भावी पीढ़ियों के भविष्य की चिंता नीतीश सरकार की पहली प्राथमिकता है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पेपर लीक जैसे संगीन अपराध में संलिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नीतीश सरकार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने के दौरान विपक्ष का सदन से वाॅकआउट करना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं, विपक्ष का युवाओं के प्रति संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पुनः बेनकाब हुआ है। इससे साबित होता है कि विपक्ष को युवाओं के भविष्य की दूर दूर तक कोई चिंता नहीं है।

साथ ही श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के युवा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा विरोधी विपक्ष को सबक सिखाने का काम करेंगे। केवल वोट के लिए युवाओं की बात करने वालों का असली चेहरा अब सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की नैतिकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, उन्हें बिहार के करोड़ों युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास