अनिल कुमार मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ आज हुआ

Anmol24news-पटना, 07 दिसम्बर 2024: आज भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र, आर. ब्लॉक, पटना में स्व. अनिल कुमार, भूतपूर्व चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार के श्रधांजलि में “अनिल कुमार मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट” का शुभारंभ मुख्य आंतेचि श्रीमति संगीता कुमार द्वारा श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर श्री अनिल कुमार ने संवादाताओं को बताया कि “स्वर्गीय अनिल कुमार भूतपूर्व चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार डाक विभाग के बहुत ही कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी थे, वें विभाग के प्रति पूरी तरह समर्पित थे वें डाक विभाग के उत्थान के लिए हमेशा लगनशील रहा करते थे। वो अपने कार्यकाल के दौरान 2020 में कोरोना महामारी के समय काम करते-करते देहांत हो गया। उनके कार्यकाल को स्वर्णिम कल के रूप में कहा जा सकता है, कोरोना कल में उनकी योगदान डाक सर्किल और बिहार की जनता के लिए अविष्मरणीय है, उस दौरान पूरे भारत वर्ष में AEPes के सर्वाधिक भुगतान बिहार में उनके मार्गदर्शन में हुए थे। अपने सेवाकाल में वो मुख्यरूप से युवाओं को देश का भविष्य मानते हुए, बहुत प्रोत्साहित करते थे ताकि ये बच्चे आगे चलकर देश का नाम रौशन करें। से बच्चों एवं

श्री कुमार ने आगे कहा कि “स्वर्गीय अनिल कुमार की याद में श्रधांजलि देते हुए बिहार पोस्टल बैडमिंटन अकादमी ने 2 दिन (07.12.2024 एवं 08.12.2024) के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया है। साथ ही साथ बिहार पोस्टल बैडमिंटन अकादमी ने ये बीड़ा उठाया है कि पटना के बच्चों को बैडमिंटन के क्षेत्र के आगे लेकर जाना है और वो बच्चें आगे चलकर पटना एवं बिहार का नाम रौशन करेंगे।

मुख्य अतिथि संगीता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि श्रध्देय कुमार का पूरा जीवन डाक विभाग के प्रति समर्पित था और बेहतरी हेतु नित्य नए प्रयोग करते रहते थे जिससे बिहार सर्किल नई उचाईयों को प्राप्त किया। बच्चों एवं युवाओं को भविष्य का निर्माता के रूप में देखते थे और उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया करते थे।

श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ ने बताया कि कुल 70 बच्चों ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है। जिसमें अलग-अलग महिला एवं पुरुष के लिए एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ श्री पवन कुमार ने सभी प्रतियोगियों को सुभकामनाए दी।

इस कार्यक्रम में श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक बिहार ने कहा कि स्वर्गीय अनिल कुमार मेरे बेच-मेंट थे, उन्होंने मसूरी में साथ में ट्रेनिंग किए थे। आगे उन्होंने यह भी बताया कि आज तक अपने कार्यकाल में जितने भी ऑफिसर्स से मिला हूँ, उनके जैसा कोई नहीं मिला। उनको खेल के प्रति काफी लगाव था

श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर, पटना जीपीओ, श्री राजदेव प्रसाद, वरीय अधीक्षक, रेल डाक सेवा; श्री मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन; श्री शंभु कुमार, सहायक निदेशक (वित्त सेवाएँ), श्री प्रणव इरा, सहायक निदेशक (स्टाफ); श्री अनिल कुमार, उप मुख्य पोस्टमास्टर (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्री नवीन कुमार, सहायक निदेशक (व्यवसाय एवं विपणन); श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य पोस्टमास्टर (मेल एवं ट्रेजरी); बिहार सर्किल कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी, मीडियाकर्मी और आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने।

Related posts

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता