दिल्ली में पटाखे बैन करने पर व्यापारियों में रोष – परमजीत सिंह पम्मा

Anmol24news-Delhi दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में 1 जनवरी 2025 तक पटाखे की बिक्री और चलने पर रोक को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने नाराजगी जताई है। पम्मा ने कहा नेताओं की रैलियां में वह हर जगह पटाखे चला सकते हैं मगर जब दिवाली या अन्य त्योहार आते हैं तो पटाखों पर बैन लगा दिया जाता है। इसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। जबकि अन्य राज्यों से दिल्ली में पटाखे लाकर खुलेआम चलाए जाते हैं।

पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है दिल्ली सरकार या दिल्ली नगर निगम ने पॉल्यूशन को रोकने के लिए कोई भी करें तो किया नहीं है मगर यह पटाखे बेन करके अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हैं। जबकि सड़कों पर इतना गंद होता है इतना कूड़ा खुलेआम होता है। कोई सफाई का प्रबंध नहीं होता। किसी प्रकार का इन्होंने पॉल्यूशन रोकने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया। और थोड़े दिन बाद यह ओड एंड इवन को भी ले आएंगे।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता