आलोक राज को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार, संगीत के भी हैं साधक

Anmol24News -Patna आलोक राज बिहार के नए DGP का प्रभार दिया गया है. सरकार ने इनके नाम नोटिफिकेशन कर दिया है. आलोक राज बिहार के डीजीपी के साथ साथ विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG का भी काम देखते रहेंगे. बिहार के नए डीजीपी बनने से पहले वे इसी पद पर तैनात थे. आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछली बार भी आलोक राज DGP की रेज में थे. लेकिन, वे तब बनते बनते रह गए थे. राजविंदर सिंह भट्टी को सरकार ने तब प्रदेश का डीजीपी बनाया था.

संगीत के साधक भी हैं आलोक राज आईपीएस अधिकारी आलोक राज का गाया गीत कई सोशल मीडिया पर चला है. आलोक राज जी का संगीत से गहरा रिश्ता है. संगीत को लेकर आलोक राज का मानना है कि “संगीत तो हर इंसान की जिंदगी में होता है. वे कहते हैं कि मुझे स्कूल-कॉलेज के समय से फिल्मी गानों का बहुत शौक था. 20 अगस्त 1989 को जब आईपीएस के रूप में सेवा शुरू की तो यह सब कुछ समय के लिए किनारे हो गया था.

ये नाम भी थे चर्चा में———

विनय कुमार 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग में विनय कुमार वर्तमान में DG के पद पर तैनात हैं. 30 दिसंबर 2021 से वे इस पद पर हैं.
शोभा अहोटकर भी इस रेस में शामिल हैं. महिला IPS अधिकारी शोभा अहोटकर अभी फायर और होमगार्ड की DG हैं. शोभा अहोटकर की पहचान बिहार में एत कड़क ऑफिसर के रुप में है. लेकिन, इसके साथ ही इनका विवाद से भी गहरा रिश्ता रहा है.

 

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास