Anmol24news -Hazaribagh गीता साइंस इंटर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में फहराया परचम—
सत्र सत्र 2023 25 के लिए आयोजित 11वीं की वार्षिक परीक्षा में गीता साइंस इंटर कॉलेज के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का मा न बढ़ाया है कॉलेज से सम्मिलित साइंस में 417 व कला संकाय में शामिल कुल 34 छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता अर्जित की है। इनमें विज्ञान संकाय में दीप लता कुमारी 224 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही ,जबकि कृष्ण कुमार 218 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे वहीं संगिता कुमारी 211 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। कला संकाय में होलिका कुमारी ने 216 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अस्लिसा कुमारी एवं काजल कुमारी ने 215 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान पर किरण कुमारी रही जिसने 314 अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री संजय कुमार ने खुशी व्यक्त किया और छात्र -छात्राओं को 12वीं तक की कक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।