Home Patna डीएवाई-एनआरएलएम के तहत संपतचक में अरमान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित एक नए अरमान जीविका समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक, पटना श्री मुकेश कुमार सासमल एवं अरमान सीएलएफ की अध्यक्षा सुश्री राजमणि देवी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

डीएवाई-एनआरएलएम के तहत संपतचक में अरमान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित एक नए अरमान जीविका समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक, पटना श्री मुकेश कुमार सासमल एवं अरमान सीएलएफ की अध्यक्षा सुश्री राजमणि देवी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

by anmoladmin

Anmol24News-पटना डीएवाई-एनआरएलएम के तहत संपतचक में अरमान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित एक नए अरमान जीविका समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक, पटना श्री मुकेश कुमार सासमल एवं अरमान सीएलएफ की अध्यक्षा सुश्री राजमणि देवी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इससे पूर्व धनरूआ प्रखंड में एक सीएमटीसी अवस्थित है जिसमें प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

DAY–NRLM के माध्यम से मॉडल क्लस्टर लेवल फेडरेशन (एम–सीएलएफ) को प्रमोट किया जा रहा है, जिसकी अवधारणा यह है कि ऐसी स्वयं सहायता समूहों का फेडरेशन तैयार किया जाए जिसमें कम्युनिटी का स्वामित्व हो, जिसका कम्युनिटी के द्वार प्रबन्धन किया जा रहा हो, जिसका कम्युनिटी के द्वारा नियंत्रण किया जा रहा हो तथा जो वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हो। अतः यह एम–सीएलएफ अन्य क्लस्टर लेवल फेडरेशन के लिए रिसोर्स संस्था तथा डिमॉन्स्ट्रेशन स्थल के रूप में कार्य करेंगे।

इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मॉडल क्लस्टर लेवल फेडरेशन के द्वार प्रबंधित एक समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र की स्थापन की जाए तथा इसके माध्यम से कैपेसिटी बिल्डिंग की जा सके। यह सीएमटीसी (कम्युनिटी मैनेज्ड ट्रेनिंग सेंटर) मॉडल सीएलएफ और इसके तहत आने वाले कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गेनाइजेशन के प्रभावी प्रदर्शन के लिए एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) सदस्यों, लीडर्स और कैडर्स के ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के निर्माण में मदद करेंगे।

उपास्थित जीविका दीदियों को सम्बोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक, पटना श्री मुकेश कुमार सासमल ने कहा कि इससे आस–पास के प्रखंडों यथा फतुहा, फुलवारी, खुसरूपुर, संपतचक, और पुनपुन से कैडर एवं सदस्यों को कैलेंडर बनाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण केंद्र के शुरुआत होने से प्रशिक्षण हेतु स्थान संबंधित होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इसके माध्यम से सीएलएफ को आर्थिक मुनाफा तो होगा ही साथ ही साथ अन्य जीविका दीदियों को रोजगार भी मुहैया होगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत के छः महीनों तक जीविका की ओर से हैंड होल्डिंग किया जाएगा। उसके पश्चात सीएलएफ को पूर्ण रूप से संचालन हेतु सौंप दिया जायेगा। एक महीना में इस प्रशिक्षण केंद्र में 22 से 24 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आपके सीएलएफ के द्वारा एक और व्यवसायिक व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, यह आपके आगे बढ़ने एवं कुछ नया करने की लालसा को दिखाता है।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक, संपतचक श्री विमल कुमार ने कहा कि जीविका के उद्देश्य पूर्ति हेतु तथा जीविका दीदियों के ज्ञान एवं क्षमता वर्धन में प्रशिक्षण की महत्ता अति महत्वपूर्ण है। यह एक सुखद क्षण है कि दीदियों के द्वार प्रबंधित एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। इससे प्रशिक्षण संबंधी में जो मुश्किलें उत्पन्न होती हैं उससे छुटकारा मिलेगा।

इस दौरान अरमान मॉडल–सीएलएफ के अध्यक्षा सुश्री राजमणि देवी, सचिव सुश्री बिंदु देवी उपाध्यक्षा सुश्री रीना देवी और कोषाध्यक्ष सुश्री गुड़िया देवी मौजूद थी। इसके साथ ही जिला से फाइनेंस मैनेजर, ट्रेनिग ऑफिसर, तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00