अररिया विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण, अररिया में आज सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

Anmol24news -अररिया विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण, अररिया में आज सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस क्रम में मुख्य रूप से वैसे अनाथ/परित्यक्त बच्चों को संस्थान में आवासित कराना और विशेष रूप से जो लोग नवजात बच्चे को अन्यत्र कहीं भी फेक देते है उन्हें जागरूक करना है कि नवजात बच्चे को अन्यत्र कही फेके नहीं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, अररिया के पालना में छोड़ जाए और उस व्यक्ति की गोपनीयता भी रखी जायेगी। साथ ही ऐसे माता-पिता जो निःसंतान है वो अन्यत्र रूप से बच्चे को गोद न ले वो सिर्फ विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, अररिया में अपना निबंधन कराये और कानूनी परक्रिया से गोद ले।

श्री शंभु कुमार रजक, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बताया गया कि पहले अररिया जिला में ऐसी सुविधा नहीं थी, लेकिन समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण अब अररिया में संचालित है, जो जिला के लिए अमुख्य पहल है। साथ ही वैसे लोग जो अन्यत्र रूप से फेके गये बच्चे को रख लेते हैं और अपने नजदीकी थाना को सूचना नहीं देते उनके ऊपर किशोर न्याय अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को अन्यत्र रूप से फेके गये बच्चे मिले तो वो पहले अपने नजदीकी थाना को सूचित करे या 1098 (चाइल्ड लाइन ) पर भी सूचना दे सकते हैं। श्री नीतेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग-सह- सदस्य, बाल कल्याण समिति, अररिया के द्वारा कहा गया कि इस संबंध में विशेष जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है। उक्त बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री बबलू कुमार पाल, श्री विकास कुमार एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, अररिया के प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ