Anmol24News-अररिया, 13 जुलाई, 2024 श्री नीतीश कुमार मिश्रा, माननीय मंत्री उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग, बिहार -सह- प्रभारी मंत्री, अररिया जिला की अध्यक्षता में आज परमान सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, अररिया की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अररिया श्रीमती इनायत खान, पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अमित रंजन, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू, माननीय विधायक श्री विद्या सागर केशरी, श्री जय प्रकाश यादव, श्री विजय कुमार मंडल, सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री महोदय को समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके उपरांत जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, अररिया की बैठक में माननीय मंत्री महोदय का जिलाधिकारी द्वारा बुके एवं पौधा से स्वागत किया गया।
जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं लोककल्याकणरी योजनाओं की प्रगति से माननीय मंत्री महोदय को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पीएचईडी, पंचायती राज विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सहकारिता विभाग, लधु जल संसाधन विभाग, राजस्व एवं भू-अर्जन, खेल विभाग, आपदा प्रबंधन, उर्जा विभाग, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर घेराबंदी, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण, जीविका, उद्योग विभाग की गहन समीक्षा हुई।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा उक्त विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अररिया जिला में नए उद्योगों की स्थापना की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि अररिया जिला में नए उद्योग के माध्यम निवेश एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा सभी प्रकार के सहयोग प्रदान किये जा रहे हैं। बैठक को जिलाधिकारी एवं उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भी संबोधित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, अपर समाहर्ता अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अपर समाहर्ता आपदा अररिया, अनुंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, भमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिगसंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, जिला योजना पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र अररिया, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।