Home Patna जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना समिति एवं जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना समिति एवं जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई।

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, शुक्रवार, दिनांक 18.10.2024ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना समिति एवं जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। सम्यक विचारोपरान्त समिति द्वारा कुल 58 सरकारी कर्मियों को सेवा संबंधी विभिन्न लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसमें 4 मृत कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 54 कर्मियों को संविदा के आधार पर नियोजन करने तथा संविदा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

जिन मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया उनका विवरण निम्नवत हैः-

1. स्व. सौरभ कुमार, कार्यालय परिचारी, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमण्डल

2. स्व. मिथिलेश प्रसाद, कार्यालय परिचारी, रा0उ0प0 (भू-अर्जन एवं गुण नियंत्रण)-1, पथ निर्माण विभाग, पटना

3. स्व. राजन पासवान, माली, उद्यान प्रमण्डल, भ0नि0वि0, पटना

4. स्व. प्रबीला कुमारी, एएनएम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिहटा

आज की बैठक में कुल 06 मामलों को अनुकम्पा समिति के निर्णयार्थ रखा गया था। 02 मामलों में त्रुटि निराकरण कर अगली बैठक में उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।

अनुकम्पात्मक नियुक्ति हेतु मृत कर्मी के आश्रित द्वारा समर्पित आवेदन, संबंधित विभाग द्वारा अनुशंसा के साथ अग्रसारण, मृतक के अन्य आश्रितों द्वारा समर्पित अनापत्ति शपथ-पत्र, अनियोजन प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र सहित अन्य सभी कागजातों का जिला अनुकम्पा समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में लिए गए निर्णय के आलोक में मृत कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में सेवानिवृत्त 09 कर्मियों का संविदा के आधार पर नियोजन करने, 37 कर्मियों की संविदा अवधि का विस्तार करने एवं 08 कर्मियों की संविदा अवधि के विस्तार की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00