Home Purnia विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग के द्वारा विशाल करियर काउंसलिंग का आयोजन,500 से अधिक छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावक ने किया शिरकत

विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग के द्वारा विशाल करियर काउंसलिंग का आयोजन,500 से अधिक छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावक ने किया शिरकत

by anmoladmin

Anmol24News —विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस पूर्णिया की ओर से गुरुवार 21.3.2024 को 11 बजे दिन से एक अनूठे एजुकेशनल करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था What after STD X- How to face the competitive world?विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के विशाल सभागार में दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से सुशोभित हो रहा था।


इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के लिए साइकोग्राफिक समिति (बिहार,झारखंड )से राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर श्री विकास कुमार जी का आगमन हुआ। यह कार्यक्रम करियर प्लस एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सह – संयोजन से संभव हुआ। लगभग 3 घंटे तक चले इस मोटिवेशनल सेशन का विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकास सर ने बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्य को चुनने के साथ ही साथ विषयों के चुनाव के प्रति सतर्कता भी आवश्यक है जो कि सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें ट्रस्टी श्री राजेश मिश्रा सहित संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नारायण चौधरी, प्रशासक श्री चंद्रकांत झा करियर प्लस के निदेशक श्री प्रशांत शंकर एवं विकास सर सम्मिलित हुए। मंच संचालन श्री प्रशांत शंकर जी द्वारा किया गया जिसके आरंभ में उन्होंने बच्चों को KYE यानी Know your examination के रूप में एक उपयोगी सीख दे डाली। पूर्णिया के कई शिक्षाविदों के शामिल हो जाने से इस कार्यक्रम की उपयोगिता और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी भरपूर सहभागिता रही। करियर प्लस के सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया एवं प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का अंत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री निखिल रंजन के ओजस्वी भाषण एवं निदेशक श्री रंजीत कुमार पाल के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों एवम अभिभावकों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया था||

जानकारी के लिए बता दूं कि विद्या विहार आवासीय विद्यालय का क्लास 11 का नया सत्र 21 अप्रैल से और करियर प्लस कोचिंग पूर्णिया का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है.दोनो ही संस्था में वर्ग 11 में 2024-25 सत्र के लिए नामांकन जारी है !!

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरओ राहुल शांडिल्य सहित कैरियर प्लस के सदस्य श्री कुश कुमार झा,श्री रविनेश पोद्दार, सुश्री काजल,सुश्री स्वाति,श्री दीपक कुमार,श्री पीयूष कुमार, श्री नितीश नयन, श्री आशीष झा,श्री विकाश आदित्य एवं श्री विशाल कुमार जी का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00