श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा एकादशी पर भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन। सुप्रसिद्ध भजन गायक शिवम पंसारी ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को जमकर झुमाया।.

Anmol24news -Hazaribagh श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा एकादशी पर भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन।

सुप्रसिद्ध भजन गायक शिवम पंसारी ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को जमकर झुमाया।

आकर्षक और अद्भुत सजावट के साथ बाबा श्याम के भजनों पर झूमते रहे श्याम भक्त।

 

चुनावी माहौल के बीच भक्ति भाव का माहौल लोगों को अपनी और आकर्षित करता नजर आया, एकादशी के पावन अवसर पर शहर के रामनगर साई सिटी अपार्टमेंट में खाटू श्याम का भव्य कीर्तन उत्सव आयोजित किया गया इस उत्सव में बाबा श्याम का आकर्षण व अद्भुत सजावट के बीच श्याम भक्तों ने बाबा श्याम का कीर्तन का आनंद लिया।सर्वप्रथम सबसे पहले बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात बाबा की ज्योत के साथ भव्य कीर्तन उत्सव प्रारंभ हुआ। कीर्तन उत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायक बराकर निवासी शिवम पंसारी ने अपने अनेकों भजनों से श्याम प्रेमियों को झुमाया, खाटू वालो के भरोसे चले…. म्हारा घर,बाबा श्याम जगत को सेठ ….. सब काम पूरा होशी जैसे अनेकों भजन को प्रस्तुत किया। साथ ही आयोजक मंडली के द्वारा भी अनेकों भजन प्रस्तुत किया गया। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार प्रत्येक एकादशी को खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित करता है। जल्द ही आयोजक मंडली के द्वारा बाबा श्याम का भव्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा,जिसकी तैयारी आयोजक मंडली के द्वारा बाबा के आशीर्वाद से चल रहा है। एकादशी को देर रात्रि तक भजन कीर्तन के माध्यम से श्याम प्रेमी झूमते रहे। अंत में बाबा श्याम की आरती के साथ भव्य भजन कीर्तन संपन्न हुआ ।

आयोजक मंडली ने कहा कि बाबा श्याम की विशेष आशीर्वाद से भजन कीर्तन कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ आने वाले दिनों में बाबा श्याम के आशीर्वाद से भव्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी, हम भव्य कार्यक्रम में हजारीबाग के तमाम श्याम प्रेमियों का साथ और सहयोग की हम सभी अपेक्षा रखते हैं।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन