Anmol24News-Arariya दिनांक 23.6.2024 अररिया जिला कार्यालय में प्रखर राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित की गई सबसे पहले उनके तेल चित्र पर पुस्पांजलि की गई,उसके बाद बारी बारी से उनके जीवनी और उनका देश में योगदान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई,डॉक्टर मुखर्जी के बारे में कहा गया की डॉक्टर साहेब का जम्मू कश्मीर के प्रति एक देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान का संकल्प को देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने 370 समाप्ति के रूप में पूर्ण किया अब जम्मू काश्मीर भी पूर्ण आजादी का प्रमाण भी 2024 लोक सभा शांति पूर्वक कराकर साबित कर दिया।इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया।जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव जी मौजूद थे,परिचर्चा में पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराना जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल राकेश विश्वास जिला मंत्री नीरज कुमार रूबी देवी आभा देवी प्रवक्ता राजन तिवारी मनोज कुमार झा कॉल सेंटर सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।