गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चल रहे दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव में रविवार की रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। l

Anmol24news-पूर्णिया : गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चल रहे दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव में रविवार की रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कोलकाता बंगाल से पहुंचे कलाकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया। बंगाल से पहुंचे कलाकारों द्वारा काफी आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुत पूरी रात की गई। ज्ञात हो कि शनिवार 7 सितंबर से दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 सिंतबर तक चलेगा। जबकि प्रतिमा का विसर्जन 18 सितंबर को किया जाएगा। मेला को लेकर पूरे गुलाबबाग सहित आसपास का महौल भक्ति बना हुआ है। प्रत्येक दिन रात्रि में बाहर से आए कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाती है। वहीं महापौर मधुबनी में आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में भी शामिल हुई एवं विघ्नहर्ता भगवान की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि गुलाबबाग में गणपति महोत्सव पिछले 26 वर्षों से मनाया जाता है। मेला समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों की बदौलत मेला का स्वरूप प्रत्येक वर्ष और बढ़ता ही जा रहा है तथा बिहार में अनाज मंडी के रूप में विख्यात गुलाबबाग में गणपति महोत्सव का आयोजन दिन-प्रतिदिन काफी भव्य तरीके से किया जा रहा है। आशा करती हूं कि आने वाले दिनों में गुलाबबाग मेला की ख्याति और बढ़ेगी इसके लिए हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा करेंगे। कहा कि गुलाबबाग में गणपति मेला की शुरुआत वर्ष 1999 में छोटे स्तर से आरंभ हुई थी और आज यह आप सबों के सहयोग से उत्तर बिहार के बड़े महोत्सव में शामिल हो चुका है। इसके लिए मेला कमेटी की पूरी टीम को बधाई। उम्मीद है आने वाले दिनों में यह सूबे का सबसे बड़ा गणेश महोत्सव साबित होगा।
वहीं महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने कहा कि आज आप सबों की मदद से यह बिहार का जाना-माना मेला के रूप में जाना जाता है। मेला में काफी दूर-दूर से खेल-तमाशा, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन आने लगे हैं। मेला में कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है जिसक कारण हम मेला की अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखने में सफल हो रहे हैं। हमारी लगातार कोशिश रही है कि यह पूजा कैसे बेहतर तरीके से मने क्योंकि पूर्णियावासी एवं गुलाबबागवासी के लिए यह मेला उनकी पहचान बन चुकी है। मेला में निगरानी के लिए महिला-पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ समिति द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता भी तैनात किए गए हैं जो श्रद्धालुओं की सारी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से कन्हैया चैधरी, उपेंद्र शर्मा, बलराम यादव, संतोष सांवरिया, पंकज सिंह, बृजदेव पासवान, पवन ठाकुर, मुरारी झा, गणेश वर्नवाल, रंजीत गुप्ता, मंटू गुप्ता, अनिल शर्मा, भरत भगत, मधु पोद्दार, छोटा बिहारी आदि मौजूद थे।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता