Anmol24News मधेपुरा : स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सदर प्रखंड के मठाही पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत मठाही के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से कचरा का उठाव किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ मठाही के मुखिया नवीन कुमार ने स्वच्छता दूत को हरी झंडी दिखाकर किया। मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि पंचायत स्वच्छ बनाए रखने में सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। अब प्रत्येक घरों से नियमित रूप से कचरा का उठाव होगा। ऐसे में इधर उधर कचरा को नहीं फेंके। प्रत्येक स्वच्छता दूत प्रत्येक वार्ड में जाकर कचरा का संग्रह करेंगे। मुखिया ने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी परिवार को दो-दो डस्टवीन दिया जाएगा। जिसमें एक डस्टवीन में सूखा व दूसरे डस्टवीन में गीला कचरा डाला जाएगा। मौके पर स्वच्छता अभियान के संतोष कुमार ने कहा कि विभिन्न जगहों पर कूड़ा-कचरा फेंकने से गंदगी का अंबार र लग जाता है। इससे लोगों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। पंचायत समिति प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि अकेले सरकार के भरोसे हम किसी भी योजना को पूरा नहीं कर सकते हैं। इसमें ग्राम पंचायत के लोगों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है। सरपंच बलराम यादव ने कहा कि स्वच्छता दूत को नियमित कार्य करने की आवश्यकता है। मौके पर शंकर यादव, देवकिशोर यादव, नवीन पासवान, टूनटून यादव, पप्पू यादव, मुजाहिर, लखन यादव, सुरेंद्र यादव, सफैंद्र यादव, रामदेव यादव आदि मौजूद रहे।
स्वच्छ बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी, लोगों के सहयोग की जरूरत : नवीन
49