Home school लोकतंत्र के सच्चे सिपाही थे अटल बिहारी : डा. श्यामल

लोकतंत्र के सच्चे सिपाही थे अटल बिहारी : डा. श्यामल

by anmoladmin

Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय ज्यपालपट्टी चौक स्थित तुलसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अटल बिहारी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी दी गई। समारोह में उपस्थित तुलसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा. श्यामल कुमार सुमित्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित था। वे एक कुशल वक्ता, कवि और राजनीतिज्ञ थे। जिन्होंने लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में देश का नेतृत्व किया और अपने कार्यकाल में देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने ने बताया कि अटल जी की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व की कई विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अत्यंत सरल और सहृदय थे। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की प्रसिद्ध कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ का पाठ किया। उन्होंने अटल बिहारी के योगदान को याद करते हुए बताया कि उन्होंने 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण करके देश का मान बढ़ाया था। इस अवसर पर विद्यालय की एक छात्रा ने अटल जी की जीवनी पर कविता पाठ किया और दो छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। इन छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल पूजा कुमारी ने कहा अटल बिहारी ने देश को नई पहचान दी। समारोह में स्कूल के शिक्षका रोजी कुमारी, शिक्षक अमन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00