Anmol24news-पटना, 17 दिसम्बर 2024: पटना जी.पी.ओ. के स्वर्णिम एवं गौरवशाली इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ा। श्री अनिल कुमार, माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार, ने पटना जी.पी.ओ. में नवीनीकृत Post Shoppe का लोकार्पण किया। बिहार के डाक ग्राहक अब डाक सेवाओं के अलावा स्टेशनरी, ग्रीटिंग कार्ड, मग, छोटी-मोटी लेकिन अत्यंत उपयोगी वस्तुओं के साथ ही साथ किताबें भी इस नवीनीकृत Post Shoppe के माध्यम से खरीद सकते हैं। पटना जीपीओ का यह पायलट प्रोजेक्ट है जो बिहार में अपनी तरह का पहला है, जिसे मांग के आधार पर अन्य केंद्रों तक बढ़ाया जाएगा, । डाक विभाग और उनके कर्मचारियों द्वारा संचालित यह परियोजना, खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से विविधीकरण का हिस्सा है।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार ने संवादाताओं को बताते हुए कहा कि भारतीय डाक विभाग एक ऐसा सरकारी संस्थान है जिसने तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए धीरे-धीरे विस्तार और विविधता लाई है। डाक विभाग ही एक ऐसा सरकारी संस्थान है जहाँ एक ही छत के नीचे ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा जैसे कि पत्रों को त्वरित डाक व निबंधित डाक के द्वारा भेजना, आधार बनवाना, डाक घर बचत खाता खुलवाना, डाक जीवन बीमा इत्यादि उपलब्ध है।
श्री कुमार ने आगे कहा कि ‘जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) अपने ‘पोस्ट शॉप’ में न केवल डाक टिकट संग्रह सामग्री, बल्कि स्मृति चिन्ह, उपहार सामग्री, पुस्तकें, आदिवासी कला और व्यक्तिगत डाक टिकट आदि भी ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा। जहां ये सभी वस्तुएं निजी उपयोग के साथ-साथ मित्रों और रिश्तेदारों को उपहार के रूप में भेजने के लिए भी बेची जाएंगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की यहाँ अनेक वस्तुएं विक्रय हेतु रखी जाएंगी, ताकि नागरिक न केवल अपने घरों के लिए इन्हें एकत्र कर सकें, बल्कि भारत और विदेश में जिसे चाहें, उन्हें भेज सकें।”
श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ ने बताया कि पोस्टल शॉप पैकिंग, शिपिंग, माल ढुलाई और कार्गो सेवाओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप है। यह दर्जनों व्यावसायिक उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है. ताकि आप उस पर ध्यान केंद्रित कर सकें जिसमें आप अच्छे हैं. जबकि वे उन ‘अन्य चीजों को संभालते हैं जिनकी आपको सफल होने के लिए ज़रूरत है।
इस कार्यक्रम में श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर, पटना जीपीओ, श्री राजदेव प्रसाद, वरीय अधीक्षक, रेल डाक सेवाः श्री मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन, श्री कुंदन कुमार, अधीक्षक, रेल डाक सेवा, श्री रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलाटेली): श्री शंभु कुमार, सहायक निदेशक (वित्त सेवाएँ): श्री प्रणव झा, सहायक निदेशक (स्टाफ); श्री अनिल कुमार, उप मुख्य पोस्टमास्टर (प्रशासन), पटना जीपीओ श्री नवीन कुमार, सहायक निदेशक (व्यवसाय एवं विपणन); श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य पोस्टमास्टर (मेल एवं ट्रेजरी) पटना जी.पी.ओ.; श्री अनिल कुमार, डाक निरक्षक (ग्राहक संतुष्टि), पटना जी.पी.ओ.; बिहार सर्किल कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी, मीडियाकर्मी और आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने ।