Home राज्य भारत सकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 02/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा आयोजित किया गया|

भारत सकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 02/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा आयोजित किया गया|

by anmoladmin

Anmol24News -Arariya भारत सकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 02/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा आयोजित किया गया| इसी क्रम में वाहिनी के अधिकारीयों/कार्मिकों द्वारा दिनांक 02/10/2024 को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ‘माँ खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर’ अररिया में ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया गया| कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री महेन्द्र प्रताप कमांडेंट, 52वीं वाहिनी ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाडा ‘स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया गया| इस दौरान एसएसबी द्वारा वाहिनी मुख्यालय अररिया सहित सीमावर्ती क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता के प्रति शपथ लेना, स्वच्छता रन, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजानिक परिवहन केंद्रों/प्रमुख सडकों/रेलवे ट्रैकों/पर्यटन स्थलों/धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई बृहद स्तर पर की गई| इसके अलावा स्कूलीय विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई| इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े को और अधिक सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों/कर्मचारियों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया| श्री महेन्द्र प्रताप, कमांडेंट महोदय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि हमारा घर, गाँव व नगर स्वच्छ बन सके| इस दौरान 52वीं वाहिनी की ओर से श्री पी० एन सिंह उप कमांडेंट, श्री उदय कुमार उप कमांडेंट, श्री आनन्द प्रकाश यादव उप कमांडेंट, निरीक्षक प्रकाश चन्द पांडे, नारायण पॉल, स०उ०नि० राज कुमार परियार तथा मंदिर कमेटी की ओर से श्री नानू बाबा (महंत), सुमित कुमार सुमन, हीरा ठाकुर, संतोष व रोशन दूबे सहित अन्य बलकर्मी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे |

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00