Anmol24news-पूर्णिया : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय स्वच्छता कैंपेन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत मंगलवार को वार्ड नंबर 17 लाॅ काॅलेज रोड में पौधरोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” चलाया गया। महापौर विभा कुमारी की अगुवाई में लाॅ काॅलेज रोड में ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर उसकी साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया, तत्पश्चात पौधरोपण किया गया। जिसमें नगर निगम के अधिकारी, उप महापौर, कई वार्डों के पार्षद, समाजसेवी सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए। ज्ञात हो कि 15 दिवसीय स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता (स्वच्छता ही सेवा कैंपेन) 14 सितंबर से चलाई जा रही है, जिसका समापन मंगलवार को “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक मां अपने बच्चों की देखभाल एवं हिफाजत करती है उसी प्रकार पेड़ भी हमलोगों को एक मां की तरह अपनी छत्रछाया एवं फल देती है। तो ऐसे में हमलोगों का भी दायित्व बनता है कि अपनी मां के तरह ही पेड़-पौधों की रक्षा करें और उसकी देखभाल करें।
इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय क्षेत्र में 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाने का निर्णय लिया था। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में कई तरह के कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किए गए। जिसमें सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ, कार्यशाला सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में विशेष रूप से साफ-सफाई का अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 17 लाॅ काॅलेज के निकट ब्लैक स्पॉट (काफी गंदगी वाला क्षेत्र) को चिन्हित करते उनकी सफाई की गई एवं सौंदर्यीकरण करते हुए पौधरोपण किया गया।
महापौर विभा कुमारी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है। जब स्वभाव में स्वच्छता एवं संस्कार में स्वच्छता आ जाए तो कुछ कहने के लिए शेष नहीं रह जाता है। पूर्णिया नगर निगम का तो नारा ही है स्वच्छ पूर्णिया, स्वस्थ्य पूर्णिया, समृद्ध पूर्णिया। यह तो पुरानी कहावत है कि जहां स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का निवास होता है। वैज्ञानिक तथ्यों की बात करें तो लगभग 80 फीसदी बीमारी गंदगी की वजह से होती है। अगर आप स्वच्छ वातावरण में रहते हैं तो डायरिया की संभावना 50 फीसदी कम हो जाती है और केवल हाथ धोने से 21 फीसदी सांस संबंधी बीमारियां कम हो जाती है। कहा कि यद्यपि हमारे कार्यक्रम का समापन गांधी जयंती के दिन होगा तो हमें स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता के विचारों को भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा था कि स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी हमारे आसपास के जीवन और वातावरण को प्रभावित करती है। हमें खुद स्वच्छ तो रहना ही चाहिए, दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो स्वस्थ नहीं है।
इस मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, प्रधान सहायक उमेश प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, कृष्ण कुमार पासवान, स्वपन घोष, आतिश सनातनी, रजी हाशमी, मो0 सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, कुणाल किशोर, बहादुर यादव, संजू उरांव, रहीम अंसारी, वसीम जी, बंटी मिश्रा, चंदन भगत सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।