Home खबरे भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 01/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है|

भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 01/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है|

by anmoladmin

Anmol24news-Arariya भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 01/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है| इसी क्रम में वाहिनी के अधिकारीयों/कार्मिकों द्वारा दिनांक 21/09/2024 को स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशन ‘अररिया कोर्ट’ पर ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया गया| जिसमें बलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की भी साफ-सफाई की गई| कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री महेन्द्र प्रताप कमांडेंट, 52वीं वाहिनी ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाडा ‘स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों में मनाया जा रहा है| इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता के प्रति शपथ लेना, स्वच्छता रन, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजानिक परिवहन केंद्रों/प्रमुख सडकों/रेलवे ट्रैकों/पर्यटन स्थलों/धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई बृहद स्तर पर की जाएगी| इसके अलावा स्कूलीय विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई जा रही है| इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े को और अधिक सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों/कर्मचारियों के लिए सीमाक्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जायेगा| श्री महेन्द्र प्रताप, कमांडेंट महोदय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करना है ताकि हमारा घर, गाँव व नगर स्वच्छ बन सके| इस कार्यक्रम में युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रेलवे स्टेशन/ट्रैक की सफाई में अपनी विशेष भूमिका निभाई| इस दौरान 52वीं वाहिनी की ओर से श्री पी० एन सिंह उप कमांडेंट, श्री आनन्द प्रकाश यादव उप कमांडेंट, निरीक्षक उत्तम बिश्वास, नारायण पॉल तथा युवा भारत की ओर से श्री सुधांशु त्रिपाठी, राम कुमार मिश्र, अजीत रंजन सहित अन्य बलकर्मी और युवा भारत के स्वयंसेवक मौजूद रहे !

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00