Home Poltics स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है हमारा अररिया : सांसद

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है हमारा अररिया : सांसद

by anmoladmin

Anmol24news-अररिया, 06 सितंबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिले में 14.58 करोड़ की लागत से तैयार कुल 17 स्वास्थ्य परियोजनाओं उद्द्घाटन किया. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर जरूरी इंतजाम किया गया था. जहां स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाधिकारी इनायत खान, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए. इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा तैयार किये गये कुल 17 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया. जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा 14.58 करोड़ की लागत से तैयार 17 आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया गया है. इसमें विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्मित 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 बैड क्षमता वाले 05 प्री फैब फिल्ड अस्पताल, 09 हेल्थ एंउ वेलनेस सेंटर व जिला अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड क्षमता वाला प्री फेब अस्पताल शामिल है. नवनिर्मित सभी भवनों का उद्द्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है. जो नि: संदेह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में मिल का पत्थर साबित होगा. उद्द्घाटन समारोह के समापन के पश्चात नवनिर्मित सभी स्वास्थ्य संस्थान व भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद, विधायक व उनके प्रतिनिधियों के माध्यम नवनिर्मित स्वास्थ्य इकाईयों का उद्द्घाटन किया गया व परियोजना से संबंधि शिलापट्ट का अनावरण किया गया.

सदर अस्पताल में नवनिर्मित प्री फेब अस्पताल का सांसद ने किया उद्द्घाटनअररिया सदर अस्पताल परिसर में 03 करोड़ 54 लाख की लगात से तैयार 50 बेड क्षमता वाले प्री फैब अस्पताल का उद्द्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया. उनहोंने नवनिर्मित आपातकालीन प्री फैब अस्पताल का उद्द्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर प्रयासरत है. लिहाजा हमारा जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है. और विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को जनसेवा का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए सांसद ने कहा कि जिले में सड़क, पुल-पुलिया का सतत विकास साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं भी निरंतर बेहतर हो रही है. उनहोंने कहा कि समाज के वंचित, गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है. इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी पहल की जा रही है. इससे न्यू अररिया का हमारा संकल्प लगातार मजबूत हो रहा है. इसके उपरांत सांसद प्रदीप कुमार सिंह अररिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 01 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्द्घाटन किया.

अररिया में दो मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरु

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी केंद्र व राज्य सरकार के साथ-साथ उनकी भी प्राथमिता है. उन्होंने कहा कि जिलावासियों को सस्ता, सुलभ व सुविधाजनक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले में दो मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये अररिया प्रखंड अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी में जमीन पहले से चिह्नित है. वहीं खरहट व छतियौना के बीच भी एक निजी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. जहां मोहिनी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाना है. इससे स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. स्थानीय स्तर पर लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की सुविधा मिले इसे लेकर उनका प्रयास निरंतर जारी है. उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण व अस्पताल परिसर में रोशनी संबंधी पर्याप्त इंतजाम को लेकर दो हाई मास लाइट यथाशीघ्र विभाग को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00