Anmol24news-Patna आज मलीना स्कूल ऑफ डांस योगा फिटनेस में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मरीना स्कूल ऑफ डांस योगा की डायरेक्टर शोभा कंठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधवत शुरुआत की ! सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें याद किया तथा शिक्षक दिवस के महत्व बताया गया दर्शल 5 सितंबर डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन की तारीख है और इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है इस अवसर पर संगीनियों के द्वारा कविता पाठ गुरु बंधन नृत्य सरस्वती वंदना लघु नाटक का मंचन प्रस्तुत किया गया साथ में संगीनियों ने अपने गुरु को मोमेंटो एवं शाल देकर उन्हें सम्मानित किया! सारी संगिनी ने डीजे फ्लोर पर डांस का मजा लिया एक से एक गानों पर डांस किया ! रश्मि,रीनम, रूमा , रीमा , सुरुचि , मनोरमा ,रंजना , रेनू, नीलू चंदा इत्यादि संगीनियों ने शिक्षक दिवस में भाग लिया |