Home Madhepura न्यायालय के आदेश के बाद भी निजी भूमि पर हो रहा सरकारी निर्माण, भूस्वामी हो रहे परेशान

न्यायालय के आदेश के बाद भी निजी भूमि पर हो रहा सरकारी निर्माण, भूस्वामी हो रहे परेशान

by anmoladmin

Anmol24Newsमधेपुरा : न्यायालय के आदेश के बाद भी जबरन जिला प्रशासन की ओर से निजी भूमि पर भूमि निबंधन कार्यालय का निर्माण कराए जाने का मामला समाने आया है। इस बाबत भू-स्वामी जिलाधिकारी से लेकर अन्य संबंधित कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे है। मामला सदर प्रखंड के मानिकपुर चौक का है। इस बाबत पीड़ित भू-स्वामी कामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि यह मेरी निजी जमीन है। इस पर भवन निर्माण विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से रजिस्ट्री कचहरी के भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। इसको लेकर भू-स्वामी ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय ने भवन निर्माण विभाग को कार्य रोकने का आदेश दिया है, लेकिन विभाग के द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर अब तक निर्माण कार्य नहीं रोका गया है। इससे मैं काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान हूं। इसको लेकर लगातार जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर अन्य कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई भी मेरी परेशानी सुनने वाला नही है। कामेश्वर यादव ने कहा न्यायालय के आदेश की कापी जब भवन निर्माण कर रहे संवेदक व जेई को दिया गया, तो उन्होंने आदेश की प्रति लेने से इंकार कर दिया। वहीं मेरे उपर भर्राही थाना में निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दीया गया है। भूस्वामी ने कहा इसको लेकर जल्द हमलोग फिर कोर्ट की शरण मे जाएंगे। अवर निबंधक डा. यशपाल ने बताया कि वे फिलहाल न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस आदेश को लेकर अपील में भी जाएगी।

ग्रामीणों से वार्ता करते भूस्वामी*

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00