Anmol24News-पटना 1 सितंबर 2024 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा पहले चरण के विभिन्न जिलों में जिलों में आयोजित कार्यकर्ता आभार यात्रा कार्यक्रम के संबंध कहा कि इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से संगठन के मजबूती पार्टी और संगठन का विस्तार विचारधारा के प्रचार प्रसार से संबंधित संवाद स्थापित कर सकारात्मक सुझाव लिए जाएंगे। कार्यकर्ता संवाद में बाहर के जिला के कोई भी नेताओं कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे जहां पर कार्यक्रम होगा और जिनके संबंध में सूचना दी जा रही है वही उसे कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के कार्यक्रम की सूचना सभी जिलों में कार्यक्रम भेज दी गई है और इसी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम चलेगा ।
एजाज अहमद ने इस संबंध में बताया कि दिनांक 10सितंबर 2024 को समस्तीपुर (उजियारपुर संगठन जिला ) का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल समस्तीपुर में होगा। जिसमें मोरवा ,सराय रंजन ,मोहिद्दीन नगर ,उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रात्रि विश्राम समस्तीपुर परिषदन में होगा ।
दिनांक 11 सितंबर 2024 समस्तीपुर टाउन हॉल में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा जिसमें समस्तीपुर ,रोसडा, कल्याणपुर ,वारिसनगर और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रात्रि विश्राम दरभंगा मे होगा ।
दिनांक 12 सितंबर 2024 दरभंगा प्रेक्षा गृह लहरिया सराय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें बहादुरपुर ,दरभंगा, हायाघाट ,केवटी ,जाले विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रात्रि विश्राम परिषदन दरभंगा ।
दिनांक 13 सितंबर 2024 दरभंगा प्रेक्षा गृह लहरिया सराय, जिसमें दरभंगा ग्रामीण ,गोराबोराम ,बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वर स्थान के विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मधुबनी परिषदन में होगा ।
दिनांक 14 सितंबर 2024 मधुबनी स्थल एच आर पैलेस सबथा ,मधुबनी जिसमें मधुबनी, राजनगर, बेनीपट्टी ,बिस्फी, हरलाखी के नेता और कार्यकर्ता कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मधुबनी परिसदन।
दिनांक 15 सितंबर 2024 मधुबनी (झंझारपुर संगठन जिला ) एच आर पैलेस सबथा, मधुबनी जिसमें लौकहा,फुलपरास, झंझारपुर, बाबू बडही, खजौली विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर परिषदन।
दिनांक 16 सितंबर 2024 मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद मुजफ्फरपुर स्थल ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता संवादकार्यक्रम होगा। जिसमें गायघाट, औराई, मीनापुर ,बोचहा,सकरा ,कुढनी विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर परिषदन
दिनांक 17 सितंबर 2024 मुजफ्फरपुर जुब्बा साहनी औडॉटरियम मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें मुजफ्फरपुर ,कांटी, बरूराज, पारू और साहिबगंज के नेता और कार्यकर्ता कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि में वापसी पटना और रात्रि विश्राम 10 सर्कुलर रोड पटना इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पहले चरण के कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की जाती हैऔर आगे का जो कार्यक्रम बनेगा उसकी सूचना बाद में दी जाएगी।