Home Purnia नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 1 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे ”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सौरा नदी सिटी घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 1 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे ”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सौरा नदी सिटी घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

by anmoladmin

Anmol24news-पूर्णिया : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 1 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे ”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सौरा नदी सिटी घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि हम बचपन से सुनते हैं कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है और साफ-सफाई से समृद्धि आती है। ईश्वर और समृद्धि की बात इसलिए कही जाती है कि जब हम साफ-सुथरा परिवेश में रहते हैं तो बीमारी से दूर रहते हैं। बीमारी से दूर रहते हैं तो समृद्धि आना स्वाभाविक है। हम सबों को जो बीमारियां होती है उसमें तो लगभग आधी बीमारी गंदगी की वजह से ही होती है। आप देखेंगे कि डायरिया जैसा रोग जिससे कभी-कभी पूरा परिवार या पूरा मोहल्ला प्रभावित हो जाता है वह गंदगी की वजह से ही होता है। इसके अलावा त्वचा से जुड़ी अधिकांश बीमारियां गंदगी की वजह से ही होती है। कहने का आशय यह है कि बीमारी से बचना आपके हाथों में है, इसके लिए आपको जागरूक रहना पड़ेगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि स्वच्छता के जो भी तौर-तरीके हैं उसका पालन जरूर करें। कूड़े को यत्र-तत्र नहीं डालें, उसे निश्चित स्थान या डब्बे में ही डाले, जब ठेला वाला सफाई कर्मी आये उन्हें अपना कचड़ा दें। पॉलीथिन को नाली में नहीं डालें, इससे नाला जाम हो जाता है और आपको जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। नगर निगम आपको स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध पूर्णिया देने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं। शहर की सफाई से जुड़ी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, हमें आपके सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, श्याम सिंह, अरविंद कुमार उर्फ भोला साह सहित नगर निगम के कर्मीगण आदि मौजूद थे।
—————————–
साफ-सफाई अभियान के पश्चात महापौर विभा कुमारी ने नगर आयुक्त बिनोद सिंह एवं उप महापौर पल्लवी गुप्ता के साथ मिलकर सौरा नदी सिटी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि काशी बनारस घाट की तर्ज पर सौरा नदी सिटी घाट पर पाईलिंग करके जंजीर लगाए जा रहे हैं। इससे ना सिर्फ घाट की सुंदरता बढ़ गई है बल्कि हर साल नदी में डूबने वाली घटना पर भी विराम लग जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर, नगर आयुक्त एवं उप महापौर ने सौरा नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया। जिसमें सौरा नदी सिटी घाट पर लोगों को बैठने के लिए बेंच, कुर्सी लगाने, शेड बनाने सहित फूड जोन पार्क बनाने पर विचार-विमर्श किया गया, जिसका निर्णय नगर निगम की आगामी बैठक में लिया जा सकता है।
——————————
इसके पश्चात महापौर विभा कुमारी, नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह एवं उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने वार्ड नंबर 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के पास चल रहे नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया एवं कार्यरत कर्मियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के निकट बने नाला में वर्षों से गाद जमा हो गया था। निर्माण काल के बाद से ही उक्त नाले से गाद की सफाई नहीं की गई थी। जिससे आए दिन जलजमाव की समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे थे और महापौर से समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे। जिसके बाद महापौर विभा कुमारी एवं नगर आयुक्त बिनोद सिंह के दिशा-निर्देश पर नगर निगम द्वारा उक्त नालों की सफाई का कार्य शुरू किया गया था परंतु जब गाद की सफाई का कार्य पूर्णिया नगर निगम के संसाधनों से संभव नहीं हो पाया तो महापौर विभा कुमारी ने कटिहार की महापौर उषा अग्रवाल से बात करके वहां से सुपर सकर मशीन मंगवाकर गाद की सफाई कराई है। मंगलवार को भी समाजसेवी सह महापौर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीत चौधरी, शुभम पोद्दार, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह आदि ने दिनभर मौके पर खड़ा रहकर नालों की साफ-सफाई करवाई थी। शेष बचे नालों की सफाई का कार्य बुधवार को किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कहा कि हमारे पास भले ही संसाधन सीमित हैं लेकिन बेहतर करने की इच्छा शक्ति अपार है। रामबाग का नाला लंबे समय से जाम था। हमारे पास जो संसाधन उपलब्ध था, उससे नाला का गाद नहीं निकल पा रहा था। हमने कटिहार नगर निगम की महापौर उषा अग्रवाल से बात कर वहां से सुपर सकर मशीन मंगवाया, मंगलवार से ही गाद की सफाई का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हमारे पास भी यह मशीन होगी और हम शहरवासियों को बेहतर सेवा दे पाएंगे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00