Anmol24news, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मोहल्ला वार्ड संख्या 18 स्टेट बैंक रोड निवासी प्रकाश कुमार के घर से शनिवार की देर रात चोरों ने उनकी गाड़ी हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर चोरी कर ली। इस बावत पीड़ित प्रकाश कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर जांच और चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया है कि शनिवार को रात में अपनी गाड़ी घर में लगा कर सोने चला गया। सुबह जब उठा तो गाड़ी गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। तब इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस से मांग की जल्द से जल्द उचित कानूनी करवाई कि जए। और चोरों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया जाए।
वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन चोरों को गिरफ्तार करेगी।वही विगत कुछ दिनों से लगातार गाड़ी चोरी की घटना शहर में अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। जिससे शहर में गाड़ी चोरी घटना काफी तेजी आ गई है। आये दिन बैंक व सरकारी कार्यालय से गाड़ी चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी मुद्रा में सोई हुई है। जिससे शहरवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। वही शहरवासी अपने वाहन को रोड पर पर ले जाने से डरने लगे है।