Anmol24news -मधेपुरा : राज्य सरकार के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र के मिठाई पंचायत भवन शिव मंदिर के प्रांगण में रैयतों व भूस्वामियों को भूमि सर्वे की जानकारी दिए जाने को लेकर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता मिठाई पंचायत के मुखिया सह मधेपुरा प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्यभर में भूमि सर्वेक्षण कार्य आरंभ हो रहा है। इसी के तहत आज मिठाई पंचायत की जनता को इसके बारे में जानकारी दिए जाने को लेकर यह ग्राम सभा आयोजित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि मिठाई पंचायत के अंतर्गत तीन मौजा मिठाई, पिठाई व तुरयाही में जमीन का सर्वे आरंभ हो रहा है। जिसमें यहां के लोगों को इस सर्वे में किन किन कागजातों की जरूरत होगी और किन बातों का ध्यान रखना है इसकी समुचित जानकारी इस ग्राम सभा मे दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सबसे अधिक मामले एवं विवाद भूमि संबंधित हैं। सरकार के द्वारा भूमि सर्वे के कार्य सराहनीय है। इसको लेकर रैयतों एवं भूस्वामियों को सर्वे से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने में इस सर्वे के माध्यम से मदद भी मिलेगी। ग्राम सभा के दौरान सर्वे अमीन विशाल तिवारी व कानूनगो ने कहा कि जमीन सर्वे से संबंधित कार्य क्षेत्र में जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। इसको लेकर सभी भूस्वामी जमीन का रसीद, केवला, खाता खेसरा सहित अन्य कागजात को ठीक कर ले कोई भी समस्या हो तो बेझिझक इसकी जानकारी हमलोगों को दे इसका निष्पादन तुरंत किया जाएगा। ग्राम सभा में पंचायत समिति प्रतिनिधि अशोक कुमार,सरपंच बलराम यादव,पूर्व सरपंच सोफेंद्र यादव,वार्ड सदस्य देव किशोर कुमार,टुनटुन यादव,शंकर यादव ब्रजेश कुमार,रमेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।