Home खबरे फोरलेन महादेव चौक अररिया स्थित टी के मोटर्स शो रूम का पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया भव्य उद्घाटन

फोरलेन महादेव चौक अररिया स्थित टी के मोटर्स शो रूम का पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया भव्य उद्घाटन

by anmoladmin

Anmol24news-Arariya टी के मोटर्स के प्रोपराइटर  कुलदीप कुश ने पप्पू यादव का शॉल ओढ़ाकर एवम पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत! अररिया जिला मुख्यालय के महादेव चौक पर स्थित टी के मोटर्स का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सम्मानित सांसद पप्पू यादव ने पहुंचकर शो रूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। टी के मोटर्स के प्रोपराइटर कुलदीप कुश के निर्देशन में इस शो रूम की स्थापना की गई है, जो क्षेत्र में मोटरसाइकिलों के प्रति ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

**सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर किया प्रहार*
उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, और जगह-जगह टूटते पुल-पुलियों की समस्याओं को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं को हल करने में असफल रही है, जिसके कारण बिहार की जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने लोगों से अपील की कि वे जागरूक हों और अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि राज्य में वास्तविक विकास हो सके।

**शो रूम में बजाज की विभिन्न मोटरसाइकिलें उपलब्ध** 
टी के मोटर्स शो रूम में बजाज कंपनी की विभिन्न लोकप्रिय और आधुनिक मोटरसाइकिलों का व्यापक संग्रह मौजूद है। इनमें सीएनजी से चलने वाली बाइक, चेतक इलेक्ट्रिक बाइक, और पल्सर जैसे हाई-परफॉर्मेंस मॉडल प्रमुख हैं। शो रूम का उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती मोटरसाइकिलें उपलब्ध कराना है, जिससे कि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर विकल्प चुन सकें।

**शो रूम के उद्घाटन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी** 
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रिंस भिक्टर, समाजसेवी संजय मिश्रा,  रवि कुमार,  केशव यादव, मनोज यादव के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस शो रूम के उद्घाटन को ऐतिहासिक बना दिया।

टी के मोटर्स का यह नया शो रूम अररिया जिले के ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा, जहां उन्हें बजाज की आधुनिक और विश्वसनीय मोटरसाइकिलें मिलेंगी। शो रूम का उद्घाटन क्षेत्र के मोटर वाहन उद्योग के लिए एक नई दिशा और नया उत्साह लेकर आया है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00