Home Patna पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत समाविष्ट ग्रामों को छोड़कर 1323 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 एवं तत्संबंधी नियमावली 2012 के आलोक में उद्घोषणा किया जा चुका है.

पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत समाविष्ट ग्रामों को छोड़कर 1323 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 एवं तत्संबंधी नियमावली 2012 के आलोक में उद्घोषणा किया जा चुका है.

by anmoladmin

Anmol24news-पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत समाविष्ट ग्रामों को छोड़कर 1323 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 एवं तत्संबंधी नियमावली 2012 के आलोक में उद्घोषणा किया जा चुका है.उद्घोषणा के पश्चात भू-धारियों एवं रैयतों को इसके प्रावधानों को अवगत कराने हेतु आज जिला के बख्तियारपुर के मझौली पंचायत, नौबतपुर के नवही पंचायत, फतुहा के जेठुली, मौजीपुर एवं डुमरी पंचायतों में, सम्पतचक के कन्डाप पंचायत, मसौढ़ी के देवरिया पंचायत, बिहटा के पुरूषोत्तमपुर में,पटना सदर के मरची पंचायत में,पालीगंज के सिंगोड़ी पंचायत में ग्राम-सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित आमजन, रैयतों एवं भू-धारी उपस्थित हुए. नौबतपुर के नवही पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में बंदोबस्त पदाधिकारी पटना भी उपस्थित थे.

सभी उपस्थित लोगों को विशेष सर्वेक्षण की जानकारी दी गई तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया. रैयतों एवं भूमि धारकों को धारित भूमि का स्वघोषणा(प्रपत्र-2)एवं वंशावली प्रपत्र-3(1) सम्बंधित अंचल शिविर के शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को समर्पित करने की आवश्यकता तथा इसके आनलाइन माध्यम से जमा करने के फायदे से अवगत कराया गया तथा उन पंचायतों के रैयतों को अपनी भूमि के सभी मोड़ को चिन्हित कर लेने हेतु अनुरोध किया गया.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00