Anmol24news-पूर्णिया : पूरा देश जहां सोमवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा था, वहीं पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित निज आवास सहित आसपास के पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पेड़ों को राखी बांधते हुए पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया। महापौर विभा कुमारी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जब बहनें किसी को राखी बांधती है तो उसे भाई के रूप में देखती है। ऐसा ही पेड़ों के साथ है कि उन्हें राखी बांधने के बाद उनकी रक्षा भाई की तरह करने का संकल्प लिया जाता है।
कहा कि निजी स्वार्थवश लगातार पेड़ कट रहे हैं। ऐसी स्थिति में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है। परिणाम सामने है कि इस वर्ष मिनी दार्जिलिंग भी तपती रही। हम लोगों को आज रक्षाबंधन के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि पेड़ों की सुरक्षा अपने परिवार के सदस्य के रूप में करें ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन गुजार सके। संदेश यह है कि पेड़ों से हमारा सदियों का रिश्ता है। सरकार भी हर साल पौधरोपण के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है। ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि इसकी सुरक्षा कैसे की जाए। उन्होंने कहा कि आक्सीजन जीवन का आधार है जो पेड़ के बगैर संभव नहीं। महापौर ने जिला वासियों से पेड़ पौधों की सुरक्षा करने की अपील की ताकि होने वाली पीढ़ी इसका लाभ उठा पाए।