Anmol24news-अररिया, 18 अगस्त जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ, पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग पेपरलेस होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। योजना के तहत स्वास्थ्य संबंधी सभी दस्तावेज व प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप में तब्दील किया जा रहा है। ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके। योजना के अंतर्गत भव्या एप के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को संधारित किया जा रहा है। योजना के तहत सदर अस्पताल में संचालित कार्यों का राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया। इस क्रम में संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गयी। साथ ही इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये। इस क्रम में अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश राज, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, डीएलओ निशार रागीब सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
निरीक्षण के नतीजों पर जताया संतोष राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजोंद्र प्रसाद सिन्हा के निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण, टोकन पद्धति, नर्सिंग डेस्क, ऑनलाइन ओपीडी, पैथोलॉजिकल जांच, फार्मेसी सभी भव्या एप पर सफलता पूर्वक संचालित पाया गया। वहीं इसके अन्य मोड्यूल्स आईपीडी, ओटी लैब, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, किचेन डाइट, वेस्ट मैनजमेंट व लॉड्री सेवाओं की भी ऑन लाइन इंट्री की प्रक्रिया पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।
ऑनलाइन ओपीडी मामले अररिया राज्य में सातवें स्थान पर
निरीक्षण के उपरांत राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने निरीक्षण के नतीजों पर संतोष जाहिर की। उन्होंने कहा कि योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये अस्पताल के अधिकारी व कर्मियों द्वारा जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये सभी अधिकारी व कर्मियों की उन्होंने सराहना की। डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया जारी है। राज्य के सभी 38 जिलों में योजना संचालित है। ऑनलाइन ओपीडी के मामले में अररिया राज्य में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवें नंबर है। इसके लिये लिये अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स व अन्य उपयोगकर्ता बधाई के पात्र हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को पेपरलेश बनाने की है कवायद सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि सीएम डिजिटल हेल्थ योजना के तहत जारी भव्या एप पर अस्पताल में मरीजों के निबंधन से लेकर इलाज तक की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है। ताकि किसी मरीज के इलाज से संबंधित सभी जरूरी जानकारी चिकित्सकों को तत्काल उपलब्ध हो सके। योजना के सफल क्रियान्वयन से इलाज संबंधी तमाम प्रक्रिया पेपरलेश हो जायेगा। इससे कागज के उपयोग में जहां कमी आयेगी। वहीं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ेगी व मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध हो सकेगा।