Anmol24news-पूर्णिया महापौर विभा कुमारी शनिवार की रात्रि मरंगा, वार्ड नंबर 10 के बिंद टोली में आयोजित विषहरी पूजा में शामिल हुई तथा मेला का उद्घाटन फीता काटकर की।
महापौर विभा कुमारी ने माता विषहरी पूजा की सबों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता आप सबों की रक्षा करें और आपकी मनोकामना पूरी करे। यह त्योहार हमें सिखाता है कि आपकी इच्छा-शक्ति मजबूत हो तो भगवान को भी आपकी बात सुननी पड़ती है। यह तब सम्भव है जब आप धर्म और सत्य के रास्ते पर चलते हैं। कहा कि माता विषहरी भगवान शिव की बेटी थी जो उनके जटा से पैदा हुई थी। वह पृथ्वी पर ईश्वर के रूप में स्थापित होना चाहती थी। भगवान शिव ने कहा कि भागलपुर में उनका भक्त चंद्रधर रहता है जो सिल्क का व्यापारी है। अगर वह उसकी पूजा करे तो वह धरती पर स्थापित हो सकती है। विषहरी चंद्रधर के सपने में आई और उसे अपना पूजा करने के लिए कही लेकिन चन्द्रधर ने इंकार करते हुए कहा कि वे शिव के अलावा किसी की पूजा नहीं कर सकते हैं। इस बात पर विषहरी नाराज हो गई और व्यापार के लिए समुद्र के रास्ते जा रहे चंद्रधर के जहाज को डूबा दिया जिसमें चंद्रधर के छह बेटे सवार थे। इस घटना के बाद चंद्रधर ने और पक्का इरादा बना लिया कि किसी भी कीमत पर वे विषहरी की पूजा नहीं करेंगे। कुछ वर्षों के बाद चंद्रधर की पत्नी को एक बेटा लखेन्द्र हुआ। जब लखेन्द्र बड़ा हुआ तो उसकी शादी बिहुला से हुई । बिहुला को आप सब जानते हैं लेकिन शादी के बाद उसी रात लखेन्द्र को विषहरी ने डंस लिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद बिहुला पति के शव को लेकर महीनों गंगा नदी की यात्रा के बाद स्वर्ग पहुंची जहां माता विषहरी से मुलाकात कर अपनी बात रखी। माता विषहरी ने बिहुला की दृढ़ प्रतिज्ञा को देखकर उसके पति को जिंदा कर दिया। उसी के बाद से यह पर्व मनाया जाता है। कहने का मतलब यह है कि आप सच्चाई के रास्ते पर हैं तो आप परेशान हो सकते हैं लेकिन आपकी जीत तय है।
इसके बाद महापौर विभा कुमारी मधुबनी, काली मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में शामिल हुई। शिविर के आयोजक डॉ0 प्रणव कुमार एवं पूर्व वार्ड पार्षद सह मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज यादव ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। मनिहारी से गंगाजल लेकर इस मार्ग होकर बनमनखी धीमेश्वर स्थान में जल अर्पण करने जाने वाले कांवरियों को शिविर में खाने, रहने साहित मेडिकल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद अंजनी साह, स्वपन घोष, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, बहादुर यादव, भाजपा नेता पंकज पटेल, कैलाश यादव, कुंदन यादव, चंदन यादव आदि मौजूद थे।