Home Patna बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसको लेकर कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसको लेकर कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन.

by anmoladmin

Anmol24news-अररिया बिहार को विशेष दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला कार्यालय गांधी आश्रम में कार्यकर्ता के साथ बैठक की.जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने बैठक की .इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.जिसमे जिला प्रभारी और कटिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम राय और अररिया विधायक आबीदुर रहमान मौजूद थे.मौके पर जिला प्रभारी प्रेम राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के सभी जिला मुख्यालय में एक साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बैठक और प्रेस वार्ता की गई.उन्होंने बताया की बिहार के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है ,अब फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही देकर केंद्र सरकार ने ठगने का काम किया है.जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पंद्रह साल से मुख्यमंत्री हैं उन्होंने ये मामला 2004 से लगातार उठाने का काम किया लेकिन अवसरवादिता की राजनीति करने वाले नीतीश जी सत्ता के लोभ में मानो सबकुछ भूल चुके हैं.जबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही मिलेगा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेगी.उन्होंने कहा बिहार के विकास के लिए ये जरूरी है ,अब बिहार कोई उद्योग नही बचा है सिर्फ बालू और आलू है.अररिया विधायक आबीदूर रहमान ने कहा बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है ,लूट डकैती और हत्या से बिहार के लोग दहशत में हैं .ऐसी स्थिति है मानो यहां प्रजातंत्र नही बल्कि पदाधिकारी तंत्र है ,जिस राज्य में पचास लाख से एक करोड़ रुपिया लेकर डीएम और एसपी की जिला में पोस्टिंग हो वहां विकास की कल्पना करना बेमानी है.बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर अनवर ने कहा आज पूरा बिहार मानो भ्रष्टाचार ,लूट ,डकैती और बलात्कार का अड्डा बना हुआ है ,बिजली की समस्या से पूरा जिला जूझ रहा है.अब तो बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पूल पुलिया भी गुणवत्ता के अभाव आत्म हत्या कर रही है.सरकार और पदाधिकारी बिहार को लूटने में लगी है.इन्ही सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी चरण बध्य आंदोलन करेगी.

,,,,सभी नौ प्रखंड के लिए बनाए गए अलग अलग प्रभारी,,चौदह अगस्त को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष और प्रभारी मिलकर धरना प्रदर्शन का आयोजन करेंगे.जिसमे अररिया प्रभारी मासूम रेजा,जोकीहाट आवेश यासीन,पलासी अफसाना परवीन,सिकटी खालिद हुसैन,फारबिसगंज अनवर राज,नरपतगंज रघुनाथ शर्मा,भरगामा आबिद अंसारी,रानीगंज शशि मोहन ठाकुर,और कुर्साकांटा प्रखंड प्रभारी मो गालिब चुन्ना को बनाया गया है.बैठक में मासूम रेजा,भोला शंकर तिवारी ,अब्दुल कुद्दुस,आदि मौजूद थे.जिला अध्यक्ष जाकिर अनवर ने बताया की कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में राष्ट्रीय झण्डा तोलन सुबह नौ बजे किया जाएगा.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00