Anmol24news-Patna आज दिनांक 07 अगस्त, 2024 (दिन-बुधवार) को कंकड़बाग स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल में नर्सरी सेक्शन एवं वर्ग प्रथम से चतुर्थ के लिए ‘ग्रीन डे’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) नीना कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव के साथ सभी जीवों को स्वस्थ और दीर्घायु बनाये रखने के लिए धरती को हरा भरा रखना जरूरी है। जिस तेजी से धरती पर पेड़-पौधे की अंधाधुंध कटाई हो रही है उसे रोकने एवं जागरूकता फैलाकर खाली भू-भाग पर पेड़-पौधा लगाकर मानव-कल्याण का कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने खाली भू-भाग पर अपने माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाकर धरती को हरा-भरा एवं सुंदर बनाने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर ‘पर्यावरण सुरक्षा’, ‘गमला सजावट प्रतियोगिता’ एवं ‘चलो मिलकर’, ‘थोड़ी हवा आने दो’, ‘फूलों ने जाकर’, ‘पेड़ों को मत काटो’, ‘आओ दोस्तों तुमको बताएँ’ गाने पर डांस एवं ‘बेजुवा ब्लू है पानी’, ‘तेरा करम’ लघु नाटक के मंचन से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। चयनित बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक एवं इंदिरा गाँधी इंस्टीच्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी, पटना के पूर्व निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार, परामर्शदात्री सुष्मिता भट्टाचार्या तथा उप प्राचार्य मौसम श्री के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका अनुपमा नाथ ने किया।