Home Jharkhand जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का शानदार प्रदर्शन

जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का शानदार प्रदर्शन

by anmoladmin

Anmol24News-Ranchi जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का शानदार प्रदर्शन

जिला कैरम संघ एवं कैरम अकादमी, राँची के संयुक्त तत्वावधान में एस्कोट इंटरनेशनल स्कूल में अंतर विद्यालयी जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट आयोजित की गई।
इस टूर्नामेंट में राँची प्रक्षेत्र के लगभग 8 विद्यालयों के लगभग 70 छात्रों ने हिस्सा लिया।
खेल शिक्षक श्री आनंद विकास लुगुन की अगुवायी में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के 7 छात्रों ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट के अंडर 14 के बालिका वर्ग में नंदिनी प्रिया को द्वितीय स्थान और अनन्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं अंडर 14 के बालक वर्ग में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए राजवीर सिंह विजेता और अक्षय कुमार उपविजेता बने।
अंडर 18 के बालक वर्ग में अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए संदीप कुमार ने प्रथम और दिव्यांश राजपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर – 14 समूह में अच्छी खेल भावना रखने का पुरस्कार इशी सिंह को मिला।


प्राचार्य श्री समरजीत जाना इस सफलता से अभिभूत नज़र आए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि जेवीएम, श्यामली में हमेशा ही खेल-प्रतिस्पर्धा का स्तर ऊँचा रहा है। जिसकी परिणीति आपके जीत के रूप में परिलक्षित हो रही है। कैरम खेलना ज़रूरी है क्योंकि इससे खिलाड़ियों में रणनीति बनाने, निर्णय लेने का कौशल और संज्ञानात्मक विकास होता है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00