Home Jharkhand नवोदय विद्यालय हजारीबाग में FCP का शुभारंभ

नवोदय विद्यालय हजारीबाग में FCP का शुभारंभ

by anmoladmin

Anmol24News-Hazaribagh नवोदय विद्यालय हजारीबाग में FCP का शुभारंभ Vivekanand institute of values Ramkrishna mission Gurugran के तत्वावधान में PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय,बोंगा, हजारीबाग में एक दिवसीय Foundation of citizenship program का उद्घाटन श्रीमती अनुराधा बलराम पूर्व भारतीय अर्थशास्त्रीय सेवा ,भारत सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने उद्घाटन भाषण में आपने कहा कि देश के विकास में नैतिक मूल्यों का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान होता है।शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं।शिक्षक ही देश की युवा पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करके विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उपप्राचार्य श्री एस एन सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नवोदय परिवार सदैव राष्ट्र ने निर्माण में अपना योगदान निरंतर कर रहा है। यहां के शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षिकेत्तर कर्मचारी 24 घंटे छात्र, छात्राओं की सेवा में लगे रहते हैं।नवोदय नैतिक मूल्यों के विकास में सदैव तत्पर रहता है।

विशिष्ट अतिथि Dr. नंदिनी शेषाद्रि और झारखंड की कार्यक्रम प्रभारी सुश्री श्रीतमा रॉय भी उपस्थित थी।
स्वागत गीत नवोदय विद्यालय,हजारीबाग की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में झारखंड में अवस्थित 24 नवोदय विद्यालयों के 33 शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00