Anmol24news -Patna आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बैरकपुर अवस्थित संस्था सिफरी के द्वारा गंगा नदी में तीन लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनर्स्थापना किया गया | गंगा नदी में मछलियों की घटती जनसंख्या एवं प्रजातियां को बचाने के लिए गंगा नदी के ही प्रजनकों से उत्पन्न किए हुए बच्चों को गंगा नदी में पुनर्स्थापित किया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सचिव पशु एवं मत संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया सिपरी के वैज्ञानिक डॉक्टर बी के दास एवं गणेश दास के देखरेख में बैरकपुर में उत्पन्न कराए गए मछलियों के बच्चों को पटना जिले के राजा घाट पर संचित किया गया लगातार हो रहे प्रदूषण अत्यधिक मछलियों की शिकारमाही एवं अंधाधुन शहरीकरण से प्राकृतिक रूप से गंगा नदी में जैव विविधता का संतुलन बिगड़ गया है इसे संतुलित करने के लिए इस तरह क्या पुनर्स्थापना का कार्य राज्य सरकार के द्वारा भी किया जा रहा है आगामी महीना में जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा पटना जिले के विभिन्न घाटों से भारतीय मछलियां जैसे रोहू कतला एवं मृगल का संचयन किया जाएगा|