Anmol24News-Patna दिनांक: 15-07-2024 पटना प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का 12वा प्रतिभा सम्मान समारोह अगामी 20 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे से पटना के ऐतिहासिक सभागार रवींद्र भवन में होगा। प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी समारोह में cbse, ICSE, एवं bihar board के 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 4000 छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने होटल चाणक्य में सोमवार को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताई।
उन्होंने बताया कि होनहार छात्रों का सम्मान माननीय केंद्र मंत्री श्री जीतन राम मांझी, बिहार के अन्य मंत्रीगण एवं आई एस संजीवन सिन्हा सहित चर्चित आई पी एस ऑफिसर श्री विकास वैभव अन्य पदाधिकारीगण समेत किंग्सटन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष टिपम भट्टाचार्य, सचिव श्रीमती उमा भट्टाचार्य एवं होलोवेयर के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र जी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कड़ी परिश्रम और लगन के पश्चात उत्कृष परिणाम प्राप्त कर बिहार का नाम गर्ववांवित करने वाले 10वी एवं 12वी के छात्र को मेडल एवं सर्टिफिकेट के उपरांत 12वी के टॉपर्स को ग्यारह, हजार रुपए का स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।
अतः इस वर्ष 2024 में कक्षा 10वी एवं 12वी में 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं एवं विद्यालय पंजीकरण 18 जुलाई रात्रि 10 बजे तक E-mail id: fauzia Khan1111@gmail.com
ke माध्यम से कर सकते है।
और वही बच्चे 20 जुलाई को सुबह 9 बजे सम्मानित होने के लिए आयेंगे।
मौके पर मौजूद एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फॉदर पीटर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा के दिन रात कड़ी मेहनत कर अपने माता पिता का नाम रोशन करने वाले छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता के लिए भी यह एक स्मरणीय छन होता है जब उनके लाल को भरी सभा में सम्मानित किया जाता है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फॉदर पीटर,
राष्ट्रीय सचिव मार्वेन कॉवेल,
महासचिव डॉ एस बी रॉय,
अभिषेक पैतृक, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, मधुकर झा, शशि भूषण शर्मा, संयुक्त सचिव जे पी वर्मा, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद साबिर, पूनम राज, ब्रिंदर कुमार एवं पटना महानगर के अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह समेत मैडम मरयम भी मौजूद थे।