Anmol24News-दिनांक 8.7.2024 अररिया टाउन हॉल में हॉल जिला मुख्यालय में छात्र संघ अररिया के राजीव पोद्दार, रंजन वर्मा, व अन्य छात्र नेतागण और युवा परिषद के हलचल अली व अन्य युवा नेतागण, रानीगंज से प्रिन्स विक्टर, रही जी, सोनू यादव, अन्य क्षेत्रीय नेतागण ने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें को पूर्णिया के सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव जी का अररिया आगमन हुआ उन्हें अररिया के सभी गणमान्य ने सम्मानित किया और संवाद किए । इस मौके पर पूर्णिया सांसद ने बाढ़ पानी से हो रही समस्याओं का चर्चा किए और सरकारी कार्यालयों में हो रही भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही ।
और कहा सभी मजहब को मिलजुल के रहना है और समाज को विकसित करना है वही उन्होंने सरकारी अस्पताल की स्थिति को सुधार करने की मांग की कहा सरकारी अस्पताल में सभी जांच सुविधाएं होनी चाहिए और सभी डॉक्टर अपना ड्यूटी स समय करे, उन्होंने अररिया के गणमान्य नेताओ को अररिया की विकास पर जोर देने की बात कही और शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने की बात कही वही उन्होंने कहा पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द से जल्द बनने जा रहा है और मैं हमेशा आप सबके सहायता के लिए हुं।
सारिका कुमारी रानीगंज
सुमन देवी नरपतगंज
रश्मि रंजन अररिया
उमा देवी पलासी
नाहिद अररिया
सुगंधा झा रानीगंज
रानी देवी नरपतगंज
ललिता देवी नरपतगंज
सरिता देवी पलासी
ललिता देवी कुर्साकांटा