Home New Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान का अपने मन की बात के 111 वें एपिसोड में पुनः जिक्र करने पर अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान का अपने मन की बात के 111 वें एपिसोड में पुनः जिक्र करने पर अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए है।

by anmoladmin

Anmol24News-New Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान का अपने मन की बात के 111 वें एपिसोड में पुनः जिक्र करने पर अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए है।

इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा नार्थ एवेन्यू में एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ लगाए गए । भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने अपने जन्मदिन पर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाया। इनके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री संगमलाल गुप्ता ने भी पेड़ लगाया। इस मौके पर सोशल मीडिया सह संयोजक एस राहुल, नीति एवं शोध विभाग के सह प्रभारी राजेश गुप्ता, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, सुरेंद्र बदलिया , अनिता गुप्ता, डॉ पुष्पेंद्र राठौर, रामसेवक साहू, अरविंद अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि धरती मां हम सबके जीवन का आधार है । मां के समान हमारा ख्याल रखती है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती मां का भी ख्याल रखें। मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। पेड़ पर्यावरण, जलवायु, जैव विविधता, सामाजिक और आर्थिक जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं । इसलिए पेड़ों का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। हमें पेड़ों को बचाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए समर्पित प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और समृद्ध पर्यावरण मिल सके।

राष्ट्रीय महामंत्री संगमलाल गुप्ता ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण का एक अभिन्न हिस्सा है और विभिन्न तरीकों से हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं । पेड़ हमारे वातावरण को शुद्ध करते हैं, जलवायु को नियंत्रित करते हैं और अनेक आर्थिक लाभ प्रदान करते हैं।

सोशल मीडिया सह संयोजक एस राहुल ने कहा कि पेड़ो का महत्व हमारे जीवन में कभी कम नहीं होगा । पेड़ आज भी बेसकीमती हैं और आगे भी अमूल्य ही रहेंगे । पेड़ हम सब को ऑक्सीजन देते है, जलवायु को संतुलित करते , भूजल स्तर को बनाए रखते, मृदा अपरदन और बाढ़ का खतरा आदि कम करते है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00