Anmol24News-Purnia रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी में सोमवार निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के पक्ष मैं कार्यकर्ताओं की बेठक की गयी.बैठक में अरविंद कुमार निर्झर ने कहा कि यदि रुपौली विधानसभा का विकास चाहिए तो24 वर्षों से सत्ता में काबिज को उखाड़ फेकना होगा !
फिर नया रूपौली का विकास संभव है.———-
सभा मै पूर्व मुखिया रामजी महतो ने कहा कि इस बार हर हाल मैं जात पात से उपर उठकर रूपौली विकास के लिए वोट देना होगा वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कहा कि एक बार रुपौली के लोग अपने दिल मैं थोड़ी जगह दे विधानसभा पहुंचे ताकि वे रुपौली का विकास कर सके. वहीं जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी ने भी विचार रखी की एक बार और शंकर सिंह को मौका दिया जाए वही सभा का संचालन प्रोफेसर गणेश ठाकुर ,
मुखिया देवनराम,सरपंच प्रतिनिधि कुंदन बिहारी,महानंद जायसवाल,सुमन कुमार,सोनू कुमार,मयंक कुमार, सनोज चौबे,विकास कुमार ,इत्यादि हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे !