Anmol24news-अररिया दिनांक21.6.2024भारत सरकार के तत्वधान व श्री महेंद्र प्रताप, कमांडेंट, 52 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया की निर्देशन में समस्त बाहरी सीमा चौकियों समेत एसएसबी मुख्यालय अररिया ने मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया, सुंदरी मठ आदि प्रमुख स्थानों पर 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग कार्यक्रम संचालित किया गया । इसी के क्रम में, सशस्त्र सीमा बल और मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया द्वारा संयुक्त तत्वाधान में संचालित योग कार्यक्रम में सर्वप्रथम कमांडेंट महोदय ने श्री गौतम साह, उप मुख्य पार्षद अररिया , श्री संजय प्रधान जी, निदेशक, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, श्री राजेश रंजन, प्रधानाचार्या मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया तथा स्कूलीय बच्चों, शिक्षकों व जवानों के साथ मिलकर अररिया स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के परिसर में योग कार्यक्रम में भाग लिया । वही इस संबंध में महोदय ने बताया कि स्वस्थ्य और स्वच्छ शरीर में ही आत्मा का वास होता है इसलिए हम लोगों को अपने कार्यों से समय निकालकर अपने स्वास्थ्य हेतु कम से कम एक घंटा अवश्य योग करना चाहिए, ताकि अपने जीवन में दवाइयों का उपयोग करने से बचा जा सकें| साथ ही, उन्होंने कहा की योग करने के अनेक फायदे हैं जैसे कि योग युगो युगो से चलता आ रहा है जहाँ जिम आदि से शरीर के किसी खास अंग का ही व्यायाम होता है वहीं योग से शरीर के समस्त अंग प्रत्यंगों, ग्रंथियों का व्यायाम होता है जिससे अंग प्रत्यंग सुचारू रूप से कार्य करने लगते हैं । प्रतिदिन योगाभ्यास से रोगों से लड़ने की शक्ति बढती है त्वचा पर चमक आती है शरीर स्वस्थ, निरोग और बलवान बनता है । इसलिए आप सभी लोगों से अनुरोध है कि योग को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा अपनाएं । इस कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार पठानिया (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री उदय कुमार (उप कमांडेंट), योग प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार भट्ट और आरक्षी संतोष इनागी सहित तमाम बल कर्मी मौजूद रहे । इसी के क्रम में, श्री पी एन सिंह, उप कमांडेंट ने जवानों व स्थानीय जनता के साथ डुमरिया स्थित सुंदरी मठ में योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | साथ ही, बाहरी सीमा चौकियों के अंतर्गत आनेवाले स्कूलो एवं प्रतिष्ठित स्थानों पर भी योग कार्यक्रम संचालित किया गया|