Home खबरे भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के कार्यकर्ता बैठक में विश्वकर्मा समाज के उत्थान को लेकर हुई चर्चा

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के कार्यकर्ता बैठक में विश्वकर्मा समाज के उत्थान को लेकर हुई चर्चा

by anmoladmin

Anmol24news -अररिया : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने रविवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित जैन धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अररिया जिला अध्यक्ष मनोज भारती ने की। बैठक में विश्वकर्मा समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक उत्थान पर विचार विमर्श किया गया तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए *भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद* ने कहा कि समाज में एकजुटता और एकता लाना काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को सक्रिय होने की आवश्यकता है। साथ ही विश्वकर्मा वंशजों को एकजुट हो कर आगे आने की जरूरत है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर होकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि समाज के एकजुट हुए बगैर यह संभव नहीं है। मुकुल आनंद ने कहा कि इस बैठक का आयोजन मुख्यतः वंचित विश्वकर्मा समाज को राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तथा विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे शोषण, दोहन तथा प्रताड़ना से मुक्ति हेतु किया गया है। इस बैठक में विश्वकर्मा समाज के पाँचों पुत्र सोनार, बढ़ई, लोहार, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा ने भारी संख्या में शामिल होकर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। श्री आनंद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज आजादी से अब तक सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग जब तक एमपी,एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकारों का हनन होते रहेगा। सरकार में भागीदारी से ही समाज के विकास का रास्ता खुलता है।उन्होंने कहा कि जिसकी दो प्रतिशत आबादी है उन्हें सत्ता में आजादी से लेकर अब तक सम्मान मिल रहा है जबकि विश्वकर्मा वंशियो की आबादी 8 प्रतिशत है फिर भी  सत्ता से वंचित है। अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। राजनीतिक भागीदारी नहीं अब सत्ता का संघर्ष होगा। वहीं अपने सम्बोधन में *महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर* ने कहा कि विश्वकर्मा समाज कई वर्षों से रैली और कार्यक्रम के माध्यम से अपने समाज की दशा एवं दिशा का संज्ञान लगातार सभी राजनीतिक दलों को देते रहा है पर इन राजनीतिक दलों ने साथ नहीं दिया।इसीलिए अगले विधानसभा चुनाव में हर सीट पर हम अपने समाज के उम्मीदवार खड़े करके उन्हें जिताने का काम करेंगे।

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के कार्यकर्ता बैठक में विश्वकर्मा समाज के उत्थान को लेकर हुई चर्चा

              बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा,जहानाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा,सहरसा जिला अध्यक्ष डॉ0 रघुनंदन शर्मा,भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा,पिंटू शर्मा,अमित शर्मा जिला संरक्षक राजेंद्र शर्मा, महासचिव दामोदर शर्मा,सचिव उमेश शर्मा,सचिव मनीष शर्मा, सचिव अनिल शर्मा,सचिव मनोज शर्मा ने संबोधित किया।
रामानंद शर्मा,मुकेश शर्मा,शशि कुमार शर्मा,रामनारायण शर्मा, नंदलाल शर्मा,उमेश शर्मा,सुभाष शर्मा,सियाराम शर्मा,विक्की शर्मा, ललित शर्मा,उमेश शर्मा,सीताराम शर्मा,उमाकांत शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,कामता कुमार शर्मा,मुकेश शर्मा,राजेश कुमार शर्मा,मुकेश शर्मा,कन्हैया कुमार शर्मा,सुजीत कुमार शर्मा,रतन शर्मा,भूपेश शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,चंदन कुमार शर्मा,मुन्ना शर्मा,राज किशोर शर्मा,डॉक्टर विनोद कुमार, सुरेश शर्मा,तेतर शर्मा, गोविंद शर्मा,महेश शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,चंदन शर्मा,राधानंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,रंजीत कुमार शर्मा,दिलीप कुमार शर्मा दिलीप चुटिया गोपाल शर्मा संजय कुमार संजय शर्मा विजय कुमार शर्मा अनिल कुमार शर्मा सहित
सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00