Anmol24news -Ranchi आज दिनांक 15.06.2024 को डी ए वी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सुबह 8:00 बजे स्वागत सह परिचय (इंडक्शन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाहवन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण के साथ अभिभावकों-विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हवन कुण्ड में आहुतियाँ प्रदान करते हुए सर्वे भवन्तु सुखिनः की मंगल कामना कीं।
कक्षा नवमीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गान एवं नृत्य अभिनय के साथ कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया।
एस के मिश्रा,प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखण्ड जोन-जे ने अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की गतिविधियों,नियमों के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का होना बहुत जरूरी है।श्री मिश्रा ने डी ए वी स्कूल की विशेषता बताते हुए कहा कि यह एक ऐसी शिक्षण संस्था है जहाँ मानवता की नींव रखी जाती है।ईश्वर तो मनुष्य बनाता है पर उसमें मानवता रूपी गुण डी ए वी संस्था अपने वैदिक विचारों,नैतिक मूल्यों एवं शिक्षकों के माध्यम से प्रदान करती है।
आज के बच्चे बहुत ही होनहार,समझदार हैं। उन्हें केवल तरासने और उचित मार्गदर्शन देने की ज़रूरत है।यह पुनित कार्य हम शिक्षक-अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो पाएगा।
मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों एवं उनके स्वास्थ्य,स्वभाव पर हमेशा ध्यान रखें और समय-समय पर विद्यालय आकर शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के अध्ययन एवं उनकी गतिविधियों की जानकारी लेते रहें,जिससे बच्चों में सतर्कता बनी रहे।उन्होंने बच्चों से कहा कि हम माता पिता का ऋण कभी नहीं चुका सकते।इसलिए ऐसा कभी भी कोई कार्य न करें,जिससे स्वयं को एवं माता-पिता को शर्मिंदगी झेलनी पड़े।
ग्यारहवीं के सभी वर्ग शिक्षकों ने अपना-अपना परिचय विषयवार अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को दिया।
बताते चलें कि दिनांक 20.06.2024 से डीएवी हेहल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का सत्र प्रारंभ हो जाएगा और विधिवत कक्षाएँ संचालित होंगी।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ए के अमरेश,एन के दुबे, एस के महापात्रा,पी एस दास,जितेंद्र कुमार,बी कार्तिक,प्रभात कुमार,वीरेन्द्र पाण्डेय,आर के सामल,प्रीतम सरकार,ज्योति श्रीवास्तव,रिमझिम रानी,मौसमी मज़ूमदार,सरस्वती राय,अनुराधा सिंह,अनुश्री सिन्हा,उर्वसी बाई,मधुश्री आदि उपस्थित थे।