85
Anmol24news-Arariya भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा अररिया द्वारा पटना से प्राप्त राहत सामग्री हाल के दिनों में भीषण अग्निकांड से पीड़ितों के बीच एक तीरपाल एक कंबल और एक हाइजीन किट वितरित किया गया, यह अग्निकांड फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत अंतर्गत घोराघाट में हाल के दिनों में हुआ था कूल 21 परिवारों के बीच यह सारे सामान वितरित किए गए।
दिनांक 9 जुन 2024 को यह कार्यक्रम घोराघाट जाकर किया गया। इसे सफल बनाने में प्रोफेसर सरवर आलम विश्वनाथ प्रसाद उमेश लाल चौधरी का विशेष सहयोग रहा।