Anmol2news-Arariya – गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में एवं श्री महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में दिनांक 05/06/2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय समेत समस्त सीमा चौकियों में बल कर्मियों द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु संकल्प समारोह के साथ ही पौधारोपण किया गया ।
जिसमे सभी बाहरी सीमा चौकियो और वाहिनी मुख्यालय को मिलाकर कुल 9000 बालवृक्ष लगाये गए, जिसमे विभिन्न प्रकार के बालवृक्ष सागवान, शीशम , अर्जुन, अशोक, नीम , अमरुद, जामुन, अवाला और अन्य शामिल थे। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विगत कई वर्षो से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पौधे लगाये जा रहे है ताकि वहां वास कर रहे स्थानीय लोगो कई समस्यायों से छुटकारा मिल सके और अपना जीवन यापन स्वच्छ वातावरण में रहकर व्यतीत कर सके । साथ ही, पेड़ लगाने के अनेको फायदे है जैसे कि पड़े से हमें प्राणवायु मिलती है, पर्यावरण शुद्ध रहता है, पेड़ो से हरियाली रहती है साथ ही पेड़ लगाने से मानसून समय पर आती है जिससे किसानो को खेती में बहुत मदद मिलता है। । इस मौके पर श्री पी एन सिंह, उप कमांडेंट, श्री उदय कुमार, उप कमांडेंट, श्री जोशी सागर प्रदीप, उप कमांडेंट व अन्य जवानों ने वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ़ कर भाग लिए और सभी ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गए । इसी के क्रम में सभी ने विश्वपर्यवरण दिवस के अवसर पर नारा लगाया|
“आज सवारेंगे हम पर्यावरण , तभी बेहतर होगा जीवन कल|”