Home Patna पटना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2024 को गांधी मैदान, एसबीआई के समीप लोक पंच द्वारा नुक्कड़ नाटक *हमारी भूमि हमारा भविष्य* का मंचन किया गया।

पटना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2024 को गांधी मैदान, एसबीआई के समीप लोक पंच द्वारा नुक्कड़ नाटक *हमारी भूमि हमारा भविष्य* का मंचन किया गया।

by anmoladmin

Anmol24news-पटना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2024 को गांधी मैदान, एसबीआई के समीप लोक पंच द्वारा नुक्कड़ नाटक *हमारी भूमि हमारा भविष्य* का मंचन किया गाया।

नाटक में दिखाया गया कि किस तरह आदमी गर्मी से परेशान है, इधर-उधर भटक रहा है, एसी कलर तक काम नहीं कर रहा है, हद तो तब हो जाती है जब एक महिला सूर्य भगवान को कोसने लगती है और कहती है, हे सूरज भगवान इतना गर्मी आप क्यों बढ़ा रहे हैं, हम लोगो से आप की क्या दुश्मनी है, कोई भी मेकप लगते हैं तो मिंटो में उतर जाता है। गर्मी कम नहीं कीजिएगा तो हम लोग आपका पूजा करना बंद कर देंगे। फिर अपने पति से लड़ने लगती है।


इसी बीच भविष्यवाणी होती है कि यमराज जी धरती पर पहुंच रहे हैं और कुछ लोगों का प्राण हर कर अपने साथ ले जाएंगे।
यमराज भगवान जब धरती पर पहुंचते हैं और यहां की गर्मी से पसीना–पसीना हो जाते हैं तो चित्रगुप्त से पूछते हैं, क्या बात है चित्रगुप्त यहां इतनी गर्मी क्यों है, मुझे पसीना क्यों आ रहा है। चित्रगुप्त यमराज भगवान को बताता है, प्रभु धरती के लोग पेड़–पौधा, नदी–पहाड़ को बर्बाद कर चुके हैं जिसके कारण यहां पर गर्मी बढ़ते जा रही है, पर यहां लोग अपने लालच में कुछ भी समझने को तैयार नहीं है।
उसके बाद यमराज भगवान लोगों को समझने की कोशिश करते हैं और बताते हैं अगर तुम लोग इसी तरह के गलती करते रहोगे तो बहुत जल्द मुझे तुम सभी को अपने साथ यमलोक ले जाना पड़ेगा।
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार : रजनीश पांडे, कृष्ण देव, विवेक ओझा, सोनल कुमारी, अभिषेक राज, रोहित कुमार, अरविंद कुमार एवं राम प्रवेश।
*लेखक/निर्देशक : मनीष महिवाल*
प्रस्तुति लोक पंच पटना

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00